छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान न्याय योजना' पर भ्रामक जानकारी फैला रही है बीजेपी: कांग्रेस - राजीव गांधी किसान न्याय योजना

आरंग ब्लॉक कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा गया. इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि, 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के तहत मिले हुए पैसों से भारतीय जनता पार्टी की सहमति नहीं है. तो कृपया बीजेपी के तमाम नेता इस न्याय योजना के तहत मिली हुई राशि को तत्काल मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर दें.

Allegations on BJP at the press conference of the State Congress Committee
आरंग ब्लॉक कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 27, 2020, 11:55 PM IST

रायपुर:आरंग ब्लॉक कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस ने पत्रकारों को भूपेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने चुनाव में जनता से किए गए सभी वादों को निभाने की बात कही.

इस दौरान पदाधिकारियों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के तहत मिले हुए पैसों से भारतीय जनता पार्टी की सहमति नहीं है. तो कृपया बीजेपी के तमाम नेता इस न्याय योजना के तहत मिली हुई राशि को तत्काल मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर दें. जिससे यह राशि प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण से लड़ने के काम आ सके.

बीजेपी पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

आरंग कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कैसा बीजेपी की टीम का विरोध है कि, अपने खाते में आए हुए पैसे आप चुपचाप ग्रहण कर लेते हैं. और बाकी किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस ने किसान न्याय योजना पर भ्रामक जानकारी फैलाने और टीका-टिप्पणी कर बीजेपी को किसान विरोधी बताया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, शहर अध्यक्ष अब्दुल कादिर गोरी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकता मौजूद थे.

पढ़ें- रायपुर: 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के तहत किसानों को मिली पहली किस्त

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 मई को रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इस योजना को लॉन्च किया था. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5 हजार 700 करोड़ रुपए की राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details