छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में लॉकडाउन का 6वां दिन: डर से नहीं निकल रहे लोग !

आज रायपुर में लॉकडाउन का छठवां दिन है. जिले में लगातार कोरोना के संक्रमण के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं पुलिस-प्रशासन लगातार अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है. जिले में 49 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं और सीमा पर 9 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

six day of lockdown in raipur
रायपुर में लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 2:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मरीजों का आंकड़ा 24 घंटे में 15 हजार के पार हो गया है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी शतक पार कर चुका है. रायपुर राजधानी में लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस ने मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभालते हुए ज्यादा सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. साथ ही चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी गई है. पुलिस लगातार अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल जिले में 49 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. इस बार मरीज अब हर गली-मोहल्ले में मिल रहे हैं, जिसकी वजह से लोग खुद डरे-सहमे हैं.

आज लॉकडाउन का छठवां दिन

24 घण्टे पुलिस की निगरानी भी तेज

यह चेकिंग प्वाइंट प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों, टर्निंग प्वाइंट पर बनाए गए हैं. जहां पर आने-जाने वाले और घर से निकलने वालों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान बेवजह घूमते पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. जिले की सीमा पर 9 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जिनमें 24 घंटे पुलिस तैनात की गई है. साथ ही दूसरे जिले या अन्य राज्यों से आने-जाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस चौक चौराहों और घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रख रही है.

पढ़ें- लॉकडाउन के दूसरे दिन कोरबा की सड़कें वीरान


पेट्रोलिंग और ड्रोन कैमरे से भी नजर
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहरभर में पेट्रोलिंग वाहन के साथ स्क्वॉड भी तैनात किया गया है. सभी पेट्रोलिंग वाहन अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख इलाकों में घूमते रहेंगे.

केवल इमरजेंसी पर ही मिल रही छूट

लॉकडाउन के दौरान चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस हर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग और पूछताछ कर रही है. ना केवल दोपहिया बल्कि चारपहिया वाहनों को भी रोका जा रहा है. इस दौरान आने-जाने वालों से आईडी कार्ड और बाहर निकलने का कारण भी पूछा जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई अगर पुलिस से बदतमीजी करे, तो उस पर भी कार्रवाई की जा सके. हेल्थ कर्मी, पुलिस कर्मचारी और इमरजेंसी केस में बाहर निकलने वालों को ही छूट है. इसके लिए उन्हें मेडिकल के दस्तावेज और अपनी आईडी कार्ड दिखाना जरूरी होगा.

रायपुर में कोरोना के पांच दिन के आंकड़ें-

तारीख नए संक्रमण मौत
13 अप्रैल 4168 53
12 अप्रैल 3442 51
11 अप्रैल 2833 37
10 अप्रैल 3797 42
09 अप्रैल 2622 28
Last Updated : Apr 14, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details