रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मरीजों का आंकड़ा 24 घंटे में 15 हजार के पार हो गया है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी शतक पार कर चुका है. रायपुर राजधानी में लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस ने मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभालते हुए ज्यादा सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. साथ ही चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी गई है. पुलिस लगातार अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल जिले में 49 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. इस बार मरीज अब हर गली-मोहल्ले में मिल रहे हैं, जिसकी वजह से लोग खुद डरे-सहमे हैं.
24 घण्टे पुलिस की निगरानी भी तेज
यह चेकिंग प्वाइंट प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों, टर्निंग प्वाइंट पर बनाए गए हैं. जहां पर आने-जाने वाले और घर से निकलने वालों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान बेवजह घूमते पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. जिले की सीमा पर 9 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जिनमें 24 घंटे पुलिस तैनात की गई है. साथ ही दूसरे जिले या अन्य राज्यों से आने-जाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस चौक चौराहों और घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रख रही है.