रायपुरःजिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन कोई ना कोई चोरी की घटना सामने आ रही है. अभनपुर के कृषि फर्म परसदा में चोरी का मामला सामने आया है. फर्म से 15 पैकेट खाद की चोरी की गई है.
कृषी फार्म से खाद चोरी
कृषी फार्म परसदा के रामलाल शर्मा ने खाद चोरी की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने कृषी फार्म से 15 पैकेट खाद चोरी होने की जानकारी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खाद चोरी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी में उपयोग हुई एक बोलेरो वाहन को भी बरामद किया गया है.