छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः खाद और धान की चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अभनपुर के कृषि फार्म परसदा में 15 पैकेट खाद चोरी की घटना सामने आई है. 5 आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

15 packets of manure stolen in Raipur
खाद चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:16 PM IST

रायपुरःजिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन कोई ना कोई चोरी की घटना सामने आ रही है. अभनपुर के कृषि फर्म परसदा में चोरी का मामला सामने आया है. फर्म से 15 पैकेट खाद की चोरी की गई है.

कृषी फार्म से खाद चोरी

कृषी फार्म परसदा के रामलाल शर्मा ने खाद चोरी की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने कृषी फार्म से 15 पैकेट खाद चोरी होने की जानकारी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खाद चोरी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी में उपयोग हुई एक बोलेरो वाहन को भी बरामद किया गया है.

-कवर्धा: बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई, 4 लाख की वसूली

धान भी बरामद

कृषी फार्म से खाद के साथ धान की भी चोरी हुई थी. आरोपियों के पास से 10 पैकेट धान भी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 22 हजार बताई जा रही है. एक आरोपी ने 5 पैकेट खाद को अपने खेत में प्रयोग कर किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने इस बात को कबूला. चोरी की घटना में 5 आरोपी शामिल थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details