छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन के चलते CCTNS में ऑनलाइन दर्ज नहीं हो पा रही शिकायत

रायपुर में लॉकडाउन के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ऑनलाइन सिस्टम के खराब होने की वजह से रही-सही कसर पूरी हो रही है. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वाला एप CCTNS भी ठीक से काम नहीं कर रहा है.

complaint not being filed online with cctns due to lockdown
CCTNS में ऑनलाइन दर्ज नहीं हो पा रही शिकायत

By

Published : Apr 2, 2020, 8:12 PM IST

रायपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है. कई विभागों में काम या तो ठप पड़ा हुआ है या फिर घर से काम किया जा रहा है. इससे कुछ विभागों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

CCTNS में ऑनलाइन दर्ज नहीं हो पा रही शिकायत

ऐसा ही हाल पुलिस विभाग की तरफ से शुरू किए गए CCTNS एप का भी है. CCTNS यानी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स जिसे पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए शुरू किया था, उस पर बीते कुछ दिनों से इस एप पर लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही है, इससे लोग परेशान हो रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक एक यूजर ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ पुलिस से की है इसके बाद पुलिस के ADG आरके विज ने जवाब देते हुए कहा कि जल्द इसकी जांच कर ठीक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details