छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में पदोन्नति की जांच करेगी समिति, DGP ने दिए आदेश

पुलिस विभाग में पदोन्नति की जांच के लिए DGP ने जांच समिति का गठन किया है.

पुलिस विभाग में पदोन्नति की जांच करेगी समिति

By

Published : Jul 25, 2019, 7:11 PM IST

रायपुर :पुलिस विभाग में पदोन्नति की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है. समिति पदोन्नति के संबंध में सभी दस्तावेजों की जांच कर जल्द से जल्द जांच प्रतिवेदन पेश करेगी. इस संबंध में डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

दरअसल, पुलिस विभाग में जनवरी 2010 से दिसंबर 2015 के बीच अपात्र पुलिसकर्मियों के पदोन्नति की खबरें सामने आई थीं, समाचार पत्रों के जरिए मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने इस संबंध में दस्तावेज की जांच परीक्षण के लिए एक समिति गठन के आदेश जारी किए हैं. समिति को अविलंब समस्त दस्तावेजों की जांच कर अनुशंसा सहित प्रकरण जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है.

समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन अशोक जुनेजा को बनाया गया है. सदस्यों में उप पुलिस महानिरीक्षक एसआईबी सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन ओपी पाल, उप पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग एस सी द्विवेदी और उपमहानिरीक्षक गुप्त वार्ता अजय यादव शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details