रायपुर: राज्य शासन द्वारा छात्रों को एक बार फिर से बड़ी राहत दी गई है. सरकार द्वारा कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 29 अक्टूबर कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की अनुमति से ही महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में कॉलेज प्रवेश की तारीख बढ़ी छात्रों को एडमिशन का मौका
कोरोना संक्रमण के दौरान एजुकेशन सेक्टर काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में इस साल कॉलेजों में छात्रों का एडमिशन नहीं हो पाया और बहुत से प्राइवेट कॉलेजों में अभी भी सीटें नहीं भरी है. ऐसे में एक बार फिर सरकार ने छात्रों को मौका दिया है कि छात्र कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन एडमिशन लेने से पहले कॉलेज के प्राचार्य को विश्वविद्यालय के कुलपति से अनुमति लेना होगा. उसके बाद ही छात्रों का प्रवेश कॉलेज में हो पाएगा.
राज्योत्सव में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी, CM भूपेश बघेल ने दिल्ली में दिया न्योता
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर और कॉलेजों के प्रिंसिपल की बैठक ली थी. इसमें प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई थी. इस दौरान यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर्स द्वारा प्रवेश की तिथि 30 अक्टूबर तक निर्धारित करने के सुझाव दिए थे.