रायपुर: चुनाव के समय शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगाई जाने की खबरें अकसर सामने आती हैं. जिले में शिक्षकों के चुनावी ड्यूटी से जुड़ा एक आदेश सामने आया है. चुनावी ड्यूटी नहीं कर पाने को लेकर 4 शिक्षकों ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा था जिससे नाराज होकर कलेक्टर ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश दिए है.जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने कलेक्टर के इस आदेश की पुष्टी की है.
चुनावी ड्यूटी से बचने टीचर्स ने दिए आवेदन, जवाब में कलेक्टर का ये फरमान सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
चुनावी ड्यूटी नहीं कर पाने को लेकर 4 शिक्षकों ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा था, जिससे नाराज होकर कलेक्टर ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश दिए हैं.
दरअसल चुनावी ड्यूटी नहीं कर पाने को लेकर 4 शिक्षकों ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा इस पत्र में शिक्षकों ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए खुद को चुनावी ड्यूटी करने में असक्षम बताया इस आवेदन पर रायपुर कलेक्टर की ओर से की गई कार्रवाई पर चर्चा हो रही है. शिक्षकों के आवेदन से नराज रायपुर कलेक्टर ने चारों शिक्षकों को सीधा अनिवार्य सेवानिवृत्ति करने का निर्देश दिया है.
कलेक्टर के ये आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रायपुर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम निर्देश जारी करते हुए चारों शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही है. .चंद्राकर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.