बलौदाबाजार : दसवीं बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाले दो छात्रों को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सम्मानित किया. सुनील निषाद एवं सौरव वर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर ने दोनों मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न भेंटकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बच्चों का मुंह भी मीठा कराया.
कलेक्टर ने कहा कि, इन मेधावी बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा. गौरतलब है कि जिले की सिमगा तहसील के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तुलसी के छात्र सुनील निषाद एवं भाटापारा तहसील के स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ देवरी के छात्र सौरभ वर्मा ने जिले की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है.