छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में टॉप करने वाले छात्रों को कलेक्टर ने किया सम्मानित - बलौदा बाजार में छात्रों का सम्मान

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में टॉप करने वाले छात्र सुनील निषाद एवं सौरव वर्मा को सम्मानित किया.

collector-honors-students-who-tot-in-district-level-merit-list
छात्रों का सम्मान

By

Published : Jul 3, 2020, 8:07 PM IST

बलौदाबाजार : दसवीं बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाले दो छात्रों को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सम्मानित किया. सुनील निषाद एवं सौरव वर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर ने दोनों मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न भेंटकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बच्चों का मुंह भी मीठा कराया.

कलेक्टर ने कहा कि, इन मेधावी बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा. गौरतलब है कि जिले की सिमगा तहसील के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तुलसी के छात्र सुनील निषाद एवं भाटापारा तहसील के स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ देवरी के छात्र सौरभ वर्मा ने जिले की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है.

पढ़ें : कानपुर मुठभेड़ : जानिए कौन है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

गणित विषय में 100 में 100 अंक मिले

दोनों छात्रों ने 600 में 581 नंबर लाकर 96.83 प्रतिशत प्राप्त किया है. दोनों को गणित विषय में 100 में 100 अंक मिले हैं. दोनों मेधावी बालक गणित विषय लेकर आगे की पढ़ाई करने का चाहते हैं. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.के.वर्मा, सहायक संचालक शिक्षा बरतराम पटेल सहित स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे. कलेक्टर जैन ने बच्चों के माता-पिता एवं शिक्षकों को भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बधाई दी. बता दें कि, लगभग सभी जिलों में मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है. ताकि वे और उनके परिजन अपने बच्चों पर गर्व महसूस कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details