रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन के बीच अगले 48 घंटों तक टोटल कर्फ्यू रहने की संभावना है. राजधानी में कर्फ्यू को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. शनिवार को कई जगहों पर कलेक्टर और एसएसपी ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया.
कोरोना संकटः रायपुर में अगले 48 घंटे तक लग सकता है कर्फ्यू, बढ़ेगी सख्ती - पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
लॉक डाउन का लोग कड़ाई से पालन कर सके इसे लेकर कलेक्टर, एसएसपी ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया.
फ्लैग मार्च
प्रशासन के सूत्रों की मानें तो शनिवार शाम से सोमवार तक टोटल कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा.अतिआवश्यक सेवाओं के लिए भी जांच-पड़ताल के बाद लोगों को निकलने दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने बताया कि लॉकडाउन का लोग कड़ाई से पालन नहीं कर रहे है, इसे लेकर ये फैसला लिया गया है. जो लोग बेवजह घूमते हुए पकड़े जाएंगे उन पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Apr 5, 2020, 7:25 AM IST