छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी पंचायतें विकास और जनकल्याण के साथ ही आपदा और महामारी से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Cm wishes all Panchayat Raj representatives of the state
मुख्यमंत्री ने पंचायत राज प्रतिनिधियों को दी शुभकामनाएं

By

Published : Apr 25, 2020, 12:36 AM IST

रायपुर: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी पंचायत राज प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने संदेश देते हुए कहा कि हमारी पंचायतें गांवों के विकास और जनकल्याण के साथ ही आपदा और महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने पंचायत राज प्रतिनिधियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ग्राम पंचायतों को संवैधानिक अधिकार और दायित्व दिए थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पंचायती राज संस्थाओं ने जमीनी स्तर पर अपने नेतृत्व क्षमता और भागीदारी के बल पर ग्रामीण विकास के सपने को साकार किया है. जिस तरह हमारे पंच-सरपंचों ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते छत्तीसगढ़ के गांवों में लॉकडाउन का पालन कराया है, उससे पता चलता है कि हमारी पंचायत गांवों के विकास और जन कल्याण के कार्यों के साथ आपदाओं और महामारी से निपटने में भी सक्षम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details