छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय ने अयोध्या राम मंदिर के लिए भेजा छत्तीसगढ़ का 3000 क्विंटल सुगंधित चावल - Ayodhya Ram temple

Chhattisgarh Fragrant Rice अयोध्या राम मंदिर के लिए भगवान राम के ननिहाल से चावल रवाना कर दिया गया है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल का भोग लगाया जाएगा. Rice For Ayodhya Ram Temple

fragrant rice for Ayodhya
अयोध्या के लिए चावल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 6:23 PM IST

अयोध्या के लिए चावल

रायपुर:22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से चावल रवाना कर दिया गया है. राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के पास से 300 मीट्रिक टन यानी 3000 क्विंटल सुगंधित चावल के 11 ट्रकों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया. सुगंधित चावल अर्पण समारोह में राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से जन्मभूमि अयोध्या के लिए सुगंधित चावल भेजा गया है.

छत्तीसगढ़ के चावल से अयोध्या में भोग: छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है. यहां चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है. यहां प्रभु श्री राम बाल्यकाल में माता कौशल्या के साथ मूर्ति रूप में विराजे हैं. इस वजह से भगवान राम का छत्तीसगढ़ से गहरा संबंध है. अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम के लिए बनाए वाले विशेष भोग में छत्तीसगढ़ के चावल उपयोग किया जाएगा. यह अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी.

चावल के ट्रकों को हरी झंडी रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राम मंदिर में भगवान श्रीराम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे.

अयोध्या में आज 4 घंटे रुकेंगे पीएम: वाल्मीकि एयरपोर्ट, अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन सहित 15000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास
PM Modi in Ayodhya: अभेद्य सुरक्षा इंतजाम, 6 हजार जवान तैनात, जमीन-आसमान और पानी से रखी जा रही नजर
EXCLUSIVE; अयोध्या में दलित के घर पहुंचे पीएम मोदी, खाना खाया-बातें कीं: बच्चों की पेंटिंग देखी, ऑटोग्राफ दिए
Last Updated : Dec 30, 2023, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details