छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना को हराने वाली युवती से सीएम ने की बात, जाना हालचाल

कोरोना वायरस से पहली संक्रमित युवती से रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उनका हालचाल जाना. वहीं युवती ने सरकार और डॉक्टर्स की टीम का भी धन्यवाद किया.

CM talks to the woman who has recovered from corona infection
फाइल इमेज

By

Published : Apr 5, 2020, 9:31 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से राज्य में कोरोना से संक्रमित पहली युवती से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उनका हालचाल जाना. युवती ने बताया कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य है. घर में गाईड लाईन के अनुसार क्वरेंटाइन का पालन कर रही है. युवती ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां मेडिकल टीम और राज्य शासन से भरपूर सहयोग मिला. इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है.

युवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके तीन दोस्त कोरोना से पीड़ित थे, लेकिन वह सबसे पहले ठीक हुई. तीन दोस्त में एक चंडीगढ़ और एक बंगाल में एडमिट हुए थे. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में दस में से सात कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 70 है. राज्य में कोराना मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से हो रही है. इससे देश ही नहीं पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है.

युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार मिले सहयोग से पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ी है. इसके लिए युवती ने उनके प्रति आभार भी जताया. युवती ने कहा कि आपसे बातचीत कर "मेरा हौसला बढ़ गया है". मुख्यमंत्री बघेल ने बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि कोरोना से संक्रमित तीन मरीज भी जल्द ठीक होकर अपने घर लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details