रायपुर:दिल्ली दौरे से लौटते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संबंध में अपने निवास पर एक आपात बैठक ली. बैठक में बोर्ड परीक्षा में सेंटर बनाए गए स्कूलों को छोड़कर बाकी स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्य सचिव आरपी मंडल, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी मौजूद रहे.