रायपुरः रायपुर(Raipur) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के सख्त निर्देश (Strict rules) के बाद बुधवार को सड़कों (Road) पर आईजी(IG) और एसपी(SP) दोनों उतरे. दोनों अधिकारियों ने शहर के कानून व्यवस्था(Law and order) का जायजा लिया. यातायात व्यवस्था (Traffic system) और अड्डेबाजी हटाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये.
झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी, जल्द लेंगे फैसला: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल ही गृह विभाग (Home department) की समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था और अधिकारियों को सड़क पर उतरने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) समेत कई इलाकों का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद रायपुर संभाग के आईजी आनंद छाबड़ा और एसपी प्रशांत अग्रवाल खुद सड़क पर उतर कर हालातों का जायजा लिया. इस दौरान शहर के व्यस्ततम इलाकों के साथ अन्य स्थानों पर यातायात सहित कानून व्यवस्था का जायजा लिया. आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस अफसरों को अड्डेबाजी हटाने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए. इस दौरान सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल के साथ तमाम राजपत्रित अधिकारी भी मौजूद थे.