छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Governor Biswa Bhushan Harichandan Reached Raipur: नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का स्वागत, गुरुवार को लेंगे शपथ - कौन हैं बिश्वभूषण हरिचंदन

छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन रायपुर पहुंच चुके हैं. गुरुवार को बिस्वा भूषण का शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे. लेकिन इससे पहले प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया है.

CM Bhupesh welcomed Governor
राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन का स्वागत

By

Published : Feb 22, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 1:56 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल का सीएम भूपेश बघेल ने हार्दिक स्वागत किया है. नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ ही रायपुर महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश अरुप कुमार गोस्वामी राजभवन में गुरुवार सुबह 11:30 बजे राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को शपथ दिलाएंगे.

सीएम भूपेश बघेल ने की तारीफ :सीएम भूपेश बघेल समेत सभी नेताओं ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया. राज्यपाल के स्वागत के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन एक अनुभवी राजनेता हैं. वे पांच बार विधायक रहे. कई विभागों के मंत्री रहे. राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं. उनके अनुभवों का छत्तीसगढ़ को लाभ मिलेगा.''

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के नए राज्यपालबिस्वा भूषण हरिचंदन23 फरवरी को लेंगे शपथ

कौन हैं बिश्वभूषण हरिचंदन :बिस्वा भूषण हरिचंदन ओडिशा क्षेत्र से आते हैं. वे पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें कई विभागों में मंत्री बनने का मौका भी मिला. 1977 के विधानसभा चुनाव में चिल्का से बीजेपी सदस्य के रूप में बिस्वा भूषण ने राजनीति की शुरुआत की. 1990 में जनता दल के टिकट पर सत्ता में आए. साल 1997 के उपचुनाव में भुवनेश्वर सेंट्रल सीट से वे तीसरी बार विधानसभा में पहुंचे. इसके बाद लगातार तीन बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य बने. बिस्वा भूषण हरिचंदन साल 2004 में बीजेडी बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. वह आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में इससे पहले अनुसूईया उईके को राज्यपाल बनाया गया था. इस दौरान अनुसूईया उइके को छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक में हस्ताक्षर नहीं करने को लेकर काफी विरोध झेलना पड़ा था. लेकिन अब नए राज्यपाल से कांग्रेस को नई उम्मीद जगी है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details