छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खराब परफॉर्मेंस वाले विधायकों को सीएम की चेतावनी, नहीं सुधरा काम तो कटेगा टिकट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए धमतरी जिले के सिहावा के लिए रवाना हुए. इससे पहले सीएम बघेल ने बेहतर परफॉर्मेंस ना देने वाले विधायकों को टिकट काटे जाने के संकेत भी दिए, हालांकि जिनका परफॉरमेंस ठीक है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.लेकिन ने बातों बातों में कह दिया कि वक्त पर यदि काम में सुधार नहीं आया तो पार्टी अंतिम समय में फैसला लेगी.

CM bhupesh warn to MLAs for poor performance
खराब परफॉर्मेंस वाले विधायकों को सीएम की चेतावनी

By

Published : Jan 11, 2023, 7:33 PM IST

रायपुर :सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के कई विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं.सीएम भूपेश के इस कार्यक्रम में जहां वो सरकार की योजनाओं का फीडबैक खुद ले रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ जनता से संवाद भी स्थापित कर रहे हैं.इस दौरान वो क्षेत्र में जाकर स्थानीय विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल धमतरी के सिहावा दौरे पर हैं. इस दौरान जब सीएम बघेल से पूछा गया कि आप तीन चौथाई विधानसभा का दौरा कर चुके हैं. वहां के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड कैसा है. इस पर ने कहा कि " जो शासकीय योजना है चाहे वह गरीबों को राशन देने की बात हो , भूमिहीन किसानों की बात हो , धान खरीदी , लघु वन उपज की बिक्री यह सभी चल रहे हैं. शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता उठा रही है. 5 उपचुनाव हुए पार्टी ने पांचों जगह लड़े और रिजल्ट हमारे फेवर में आया. यह टेस्ट ही है कि नगरी निकाय चुनाव में उपचुनाव में क्या रहा. अभी भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है लगातार विधायकों को बता रहे हैं कि आगे क्या करना है अगर स्थिति सुधर रही तो टिकट क्यों काटना होगा. नहीं सुधरी तो पार्टी तय करेगी.''

गौठानों को बनाया आत्मनिर्भर :गौठानों में गोबर से पेंट बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "शुरू से ही हमारा उद्देश्य है कि गौठान में मल्टीपल एक्टिविटी करना है. गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी कंपोस्ट दीया हम बना रहे हैं. अब गोबर पेंट हम बना रहे हैं. 31 जगह में इसकी शुरुआत हो चुकी है. 5 जगह उत्पादन शुरू हो गए हैं. जनवरी महीने में ही हम इसका उत्पादन सभी जगह कर लेंगे. इसका फायदा ये होगा कि स्कूलों में सरकारी संस्थानों में गोबर पेंट करेंगे ताकि महिलाओं को सपोर्ट मिले. साथ ही बिजली उत्पादन करने की भी हमने तैयारी की है. 26 जनवरी से पहले कुछ यूनिट शुरू हो जाएगी. इससे गौठान से बिजली भी उत्पादन होगा. यह अपने आप में बड़ी बात है. सुराजी गांव योजना के माध्यम से 9 हज़ार जगहों पर जैविक खाद का उत्पादन हो रहा है. 9 हज़ार गौठान बिजली उत्पादक केंद्र के रूप में डिवेलप हो रहे हैं. महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं अब बिजली उत्पादन करेगी और सरकार को भेजेंगे.

धर्मांतरण मामले में केंद्र को घेरा :धर्मांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ राज्यों को फटकार लगाई है. इस पर ने कहा "यह धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करते हैं. 15 साल में जितने चर्च बने हैं उतना ना उससे पहले कभी बना था, ना उतना 4 साल में बने हैं. भाजपा हल्ला कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा क्योंकि अकेले छत्तीसगढ़ में हो रहा है ऐसी बात नहीं है. मध्यप्रदेश में भी हो रहा है वहां वो हल्ला नहीं कर रहे हैं. जहा भाजपा का शासन है वहां वह चुप है. जहां उनकी सरकार नहीं है वही हल्ला करते हैं. देश में उनकी सरकार है पूर्ण बहुमत है तो बिल क्यों नहीं ले आते उनको रोका कौन है. यह काम उनको करना नहीं है उनको राजनीति करना है. समाज में जहर कैसे घोलने जाए भाई भाई को कैसे लड़ाई जाए , क्योंकि जब तक वह लड़ाई नहीं कराएंगे उनका भला होने वाला नहीं है. यह समस्या खड़ा करते हैं समस्या का निदान नहीं सोचते.नॉर्थ वेस्ट में इनकी सरकार है वाह कन्वर्टेड ईसाई 50% से 90% तक है सबसे पहले वहां लागू करे , फिर यहां की बात करें.''

ये भी पढ़ें- बूढ़ातालाब खाली करने को लेकर राजनीति

भगवान में लीन हैं राहुल गांधी :मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि उनकी साइकोलॉजी मुझे समझ नहीं आती , कभी वह शिव भक्त बन जाते हैं तो कभी वह पुजारी, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " दूसरे देशों में एक ग्रंथ होते हैं पर हमारे यहां अलग-अलग मान्यताएं के लोग हैं. हमारे यहां ऋषि भी अनेकों है. ईष्ट भी अनेकों हैं ग्रंथ भी कई हैं. जो गुरु है वह इंसान है जो अपने तप और अध्ययन से इतनी ऊंचाई प्राप्त कर लेते हैं. ईश्वर तक पहुंच जाते हैं. यह बात खट्टर जी को समझ आने वाला नहीं है. भक्त और भगवान के बीच का तालमेल उन्हें कभी समझ नहीं आएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details