रायपुर :सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के कई विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं.सीएम भूपेश के इस कार्यक्रम में जहां वो सरकार की योजनाओं का फीडबैक खुद ले रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ जनता से संवाद भी स्थापित कर रहे हैं.इस दौरान वो क्षेत्र में जाकर स्थानीय विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल धमतरी के सिहावा दौरे पर हैं. इस दौरान जब सीएम बघेल से पूछा गया कि आप तीन चौथाई विधानसभा का दौरा कर चुके हैं. वहां के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड कैसा है. इस पर ने कहा कि " जो शासकीय योजना है चाहे वह गरीबों को राशन देने की बात हो , भूमिहीन किसानों की बात हो , धान खरीदी , लघु वन उपज की बिक्री यह सभी चल रहे हैं. शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता उठा रही है. 5 उपचुनाव हुए पार्टी ने पांचों जगह लड़े और रिजल्ट हमारे फेवर में आया. यह टेस्ट ही है कि नगरी निकाय चुनाव में उपचुनाव में क्या रहा. अभी भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है लगातार विधायकों को बता रहे हैं कि आगे क्या करना है अगर स्थिति सुधर रही तो टिकट क्यों काटना होगा. नहीं सुधरी तो पार्टी तय करेगी.''
गौठानों को बनाया आत्मनिर्भर :गौठानों में गोबर से पेंट बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "शुरू से ही हमारा उद्देश्य है कि गौठान में मल्टीपल एक्टिविटी करना है. गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी कंपोस्ट दीया हम बना रहे हैं. अब गोबर पेंट हम बना रहे हैं. 31 जगह में इसकी शुरुआत हो चुकी है. 5 जगह उत्पादन शुरू हो गए हैं. जनवरी महीने में ही हम इसका उत्पादन सभी जगह कर लेंगे. इसका फायदा ये होगा कि स्कूलों में सरकारी संस्थानों में गोबर पेंट करेंगे ताकि महिलाओं को सपोर्ट मिले. साथ ही बिजली उत्पादन करने की भी हमने तैयारी की है. 26 जनवरी से पहले कुछ यूनिट शुरू हो जाएगी. इससे गौठान से बिजली भी उत्पादन होगा. यह अपने आप में बड़ी बात है. सुराजी गांव योजना के माध्यम से 9 हज़ार जगहों पर जैविक खाद का उत्पादन हो रहा है. 9 हज़ार गौठान बिजली उत्पादक केंद्र के रूप में डिवेलप हो रहे हैं. महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं अब बिजली उत्पादन करेगी और सरकार को भेजेंगे.