छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मजदूरी भुगतान के लिए केन्द्र सरकार से मिले 404 करोड़ रूपए, सीएम ने पीएम को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान और आगामी तीन माह की मजदूरी के लिए जल्द राशि जारी करने का अनुरोध किया था.

cm bhupesh thanked pm narendra modi
मजदूरी भुगतान के लिए केन्द्र सरकार से मिले 404 करोड़ रूपएमजदूरी भुगतान के लिए केन्द्र सरकार से मिले 404 करोड़ रूपए

By

Published : Apr 6, 2020, 10:24 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान और आगामी तीन महीने की मजदूरी के लिए जल्द राशि जारी करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद केन्द्र सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए 685.29 करोड़ रूपए जारी कर दी है, जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

इस राशि में से 404 करोड़ रूपए मजदूरी भुगतान के लिए दिए गए हैं. साथ ही सामग्री और प्रशासनिक मद में व्यय के लिए भारत सरकार ने 281.28 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं. इस मद में 88.13 करोड़ रूपए का राज्यांश मिलाकर कुल 773.42 करोड़ रूपए मनरेगा कार्यों में खर्ज किए जाएंगे.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार से पत्राचार कर वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मनरेगा कार्यों के लिए राशि जल्द जारी करने की मांग की गई थी. उनकी पहल पर केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में मजदूरी, सामग्री और प्रशासनिक खर्ज किए जाएंगे यह राशि जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में मजदूरी भुगतान की पहली किस्त के रूप में 934.70 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 404.01 करोड़ रूपए राज्य को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details