रायपुर :सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं के दिल्ली दौरे पर चुटकी ली है.सीएम भूपेश ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में जैसे ही चुनाव नजदीक आए, बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए दिल्ली जाने लगे.छत्तीसगढ़ के चावल को जब केंद्र की सरकार नहीं ले रही थी तो बीजेपी विधायकों को दिल्ली चलने के लिए कहा गया था.लेकिन वो नहीं गए. अब जब हमारी सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विटंल धान खरीदने का फैसला लिया है तो क्या, अब वो इसे रोकने जा रहे हैं."
सीएम भूपेश के बीजेपी से सवाल : सीएम भूपेश ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ सरकार, जो गरीबों के आवास और योजनाओं से वंचित लोगों के लिए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करवा रही है. क्या वे उसके विरोध में जा रहे हैं. राजभवन में जो आरक्षण का मामला अटका हुआ है उसे और कैसे रोका जा सकता है. उसके बारे में चर्चा करने के लिए जा रहे हैं? भाजपा के विधायक छत्तीसगढ़ के हितों के बारे में तो चर्चा करने नहीं जा रहे हैं. अगर गए होते तो बहुत सारे मुद्दे थे.''