रायपुर: ईडी की दबिश से सरकार के डरने वाले डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा है कि '' कौन डर रहा है, डर तो इनके मन में है, डरते कोई नहीं हैं. रमन सिंह बार बार चुटका देते रहते (Raman Singh on ED raid ) हैं. इनका एक ही काम है. ये क्या करते हैं, जाकर बार बार शिकायत करते हैं दिल्ली में. रमन सिंह जी जो बयान दिया है, वो घोर आपत्तिजनक है. वो कहते हैं कि सोनिया गांधी के एटीएम हैं. वो कहते हैं कि 25 रुपया टन कोयला में ले रहे हैं, प्रमाणित करें, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी (claim defamation for not apologizing ) मांगे, अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मानहानि का दावा भी (CM Bhupesh said to claim defamation ) ठोकूंगा.''
क्या था रमन सिंह का बयान :ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉ सिंह ने कहा कि "शायद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि किसी जिले में सीटिंग कलेक्टर के घर पर ईडी की रेड हुई और शासकीय आवास को सील करने की कार्रवाई की गई हो. इस घटना के बाद देश और दुनिया के सामने छत्तीसगढ़ शर्मसार हो गया है. हमने कभी कल्पना नहीं किया था कि 40 40 घरों में ईडी छापा मारेगी. भूपेश बघेल तो कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी के एटीएम है. कोयले के ऊपर से अवैध वसूली वर्षों से हो रही है. जिसकी कीमत कई हजार करोड़ होगी. जो इस कदर खुलेआम हो रहा है कि कोरबा के पान ठेलेवाले से कलेक्टर तक सब जानते हैं कि पैसा कौन लेता है और कहां जाता है. अब भूपेश सरकार के टैक्स की काली कमाई की पोल खुलने लगी है. सच अब सामने आएगा. प्रक्रिया चल रही है." इसके अलावा कांग्रेस की तरफदारी करने वाले अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि "अब भी वक्त है. पंजा छाप अधिकारी संभल जाएं. यदि भ्रष्टाचार में लिप्त रहोगे, तो कहीं भी बचने वाले नहीं हो."
भूपेश के बयान पर बीजेपी का पलटवार :नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि '' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घबराहट और तिलमिलाहट में बयान दे रहे हैं. ईडी एक स्वतंत्र संस्था है और सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में जहां-जहां भ्रष्टाचार की बू आई है. जहां-जहां भ्रष्टाचार बू व्याप्त है. वहां पर ईडी के छापे पड़ रहे हैं, विपक्ष का काम है सत्ता पक्ष को आइना दिखाना. आज छत्तीसगढ़ में प्रशासन का राजनीतिकरण, राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है. मुख्यमंत्री का जो बयान डॉ रमन सिंह के बयान को लेकर आया है इसके लिए सरकार इस सारे मामले पर कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है. लेकिन विपक्ष अपने कर्तव्य का निर्माण करता रहेगा.
ईडी ने बरामद किए करोड़ों रुपए :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. इस छापेमारी में बेहिसाब गहने और सोना भी बरामद किया गया है. ईडी सूत्रों ने बताया कि ''कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के परिसरों से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. केंद्रीय एजेंसी ने मंगलवार तड़के दुर्ग, रायगढ़, महासमुंद और राजधानी रायपुर में छापेमारी की.''
ED ने 4 करोड़ रुपए किए जब्त ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर गरमाई राजनीति
हिरासत में IAS :IAS समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी को ईडी की टीम ने हिरासत में लिया है. ईडी की टीम सुबह करीब 11 बजे समीर और उनकी पत्नी को अपने साथ लेकर गई. सूत्रों की मानें तो आईएएस समीर के घर से 21 लाख कैश और सोने के बहुत से सिक्के मिले हैं. ईडी पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर रवाना हुई है. सूत्रों की माने तो इनके पास से 21 लाख रुपये कैश और सोने चांदी के आभूषणों समेत बहुत से सिक्के मिले हैं. ईडी की टीम इसी संबंध में पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है.
ईडी ने 6 जिलों में दी दबिश, करोड़ों रूपए बरामद :मंगलवार को ईडी ने राज्य के 6 जिलों कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों में दबिश दी है. जिसमें दुर्ग-भिलाई, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और राजधानी रायपुर शामिल हैं. इन छापों में चार करोड़ नकद बरामद हुआ है. इसके अलावा बेशकीमती सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा यह भी खबर है कि महासमुंद से भी करोड़ों रूपए वर्ना कार से ईडी ने बरामद किया है.
ED ने 4 करोड़ रुपए किए जब्त किनके यहां ईडी ने दी है दबिश : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने दुर्ग में मुख्यमंत्री बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया के अलावा प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारी रानू साहू, जयप्रकाश मौर्या और समीर बिश्नोई के सरकारी आवास पर टीम पहुंची है. रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के सरकारी आवास को सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में ईडी की टीम ने कब्जे में ले लिया है. उनके पति और खनिज विभाग के संचालक जयप्रकाश मौर्या और खनिज विभाग के पूर्व संचालक समीर बिश्नोई से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं ईडी ने महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, उनके दामाद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, एलके तिवारी, नवनीत तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, रजनी तिवारी, बादल मक्कड़, सन्नी लूनिया, अजय नायडू के आवास में जांच शुरू की है. रायपुर में देवेंद्र नगर में सीए अजय मालू, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, शराब कारोबारी प्रिंस भाटिया की भी जांच चल रही है. खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिव शंकर नाग से पूछताछ की गई है.