छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने जाना शेल्टर होम में रहने वालों का हाल, कहा- 'आप हमारे हैं, परेशान न हों' - सीएम बघेल ने आश्रय स्थल का लिया जायजा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के दौरान रायपुर में जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का भ्रमण किया. सीएम ने वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

cm-bhupesh-inspected-the-arrangements-made-in-the-shelter-site-in-raipur
सीएम बघेल ने आश्रय स्थल का लिया जायजा

By

Published : Apr 1, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 3:56 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सतर्क नजर आ रही है. कोरोना वायरस के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने लभांडी में आश्रय स्थल बनवाया है. जिसका आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जायजा लिया. यहां पहुंचे सीएम बघेल आश्रय स्थल में लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली.

सीएम बघेल ने आश्रय स्थल का लिया जायजा

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'रायपुर प्रशासन ने लॉकडाउन की स्थिति में घर न पहुंचने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की है.' उन्होंने बताया कि आश्रय गृह में रुकने वालों में 205 लोग हैं. इनमें में कुछ उत्तर प्रदेश से हैं, तो कुछ बिहार से हैं और कुछ छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल हैं. जिनको लभांडी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वसुविधायुक्त बहु मंजिला भवन में ठहराया गया है. साथ ही बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस को मात दिया जा सके, लोग कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, जिससे लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा है.

सीएम बघेल ने आश्रय स्थल का लिया जायजा

कोरोना से डरें नहीं बचें

सीएम बघेल ने कहा कि 'जो तबलीगी जमात में शामिल होने दिल्ली के निजामुद्दीन गए थे, उनको ट्रैस कर के आइसोलेट किया जा रहा है, जिससे कोरोना लोगों में फैल न सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग दिल्ली के सड़कों पर दिख रहे हैं और जो पैदल चलकर आ रहे हैं, वो सभी ज्यादा पैनिक हैं, लोग इससे बचें न कि डरें.

सीएम बघेल ने आश्रय स्थल का लिया जायजा

205 लोगों को आश्रय स्थल में रखा गया

आश्रय स्थल में बांग्लादेश के एक व्यक्ति सहित 11 राज्यों के 205 लोगों को आश्रय दिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 121 लोग हैं. साथ ही 11 लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने निवास स्थल का पता नहीं है. यहां जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के रहने और भोजन का इंतजाम किया गया है. मौके पर कलेक्टर एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, नगर निगम रायपुर के कमिश्नर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.

सीएम बघेल ने आश्रय स्थल का लिया जायजा
Last Updated : Apr 1, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details