रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सतर्क नजर आ रही है. कोरोना वायरस के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने लभांडी में आश्रय स्थल बनवाया है. जिसका आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जायजा लिया. यहां पहुंचे सीएम बघेल आश्रय स्थल में लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'रायपुर प्रशासन ने लॉकडाउन की स्थिति में घर न पहुंचने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की है.' उन्होंने बताया कि आश्रय गृह में रुकने वालों में 205 लोग हैं. इनमें में कुछ उत्तर प्रदेश से हैं, तो कुछ बिहार से हैं और कुछ छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल हैं. जिनको लभांडी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वसुविधायुक्त बहु मंजिला भवन में ठहराया गया है. साथ ही बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस को मात दिया जा सके, लोग कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, जिससे लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा है.
कोरोना से डरें नहीं बचें