छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी 165 करोड़ रुपये की कार्य योजनाओं की सौगात

By

Published : Aug 15, 2022, 7:49 AM IST

रायपुर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 165 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्य योजनाओं की सौगात रायपुर वासियों को दी है. इस दौरान सीएम ने आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रयासों की सराहना भी की.

CM Bhupesh inaugurated various schemes
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी योजनाओं की सौगात

रायपुर:राजधानी में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर वासियों को 165 करोड़ रुपये की कार्य योजनाओं की सौगात (CM Bhupesh Baghel gave gift of schemes) दी है. मुख्यमंत्री ने स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजधानी रायपुर को स्वच्छता, स्वास्थ्य व सभी सुविधाओं में देश के सर्वोत्तम शहर के रूप में गौरवान्वित करने का आह्वान सभी से किया है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी योजनाओं की सौगात
शहर के विकास के लिए की नगर निगम की सराहना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर विकास, तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए रायपुर नगर निगम (Municipal Corporation Raipur) एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Raipur Smart City Limited) के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि "130.39 करोड़ रू. की 24 घंटे प्रतिदिन जलापूर्ति की महत्वाकांक्षी परियोजना का लाभ 2.25 लाख आबादी को मिलेगा." उन्होंने आगे कहा कि "अनुमानित 17.51 करोड़ रू. राशि की लागत से महाराजबंध तालाब में 3 एम.एल.डी, नरैया एवं खो-खो तालाब में 1-1 एम.एल.डी. एस.टी.पी. लगने से पूर्वजों द्वारा निर्मित शहर के तालाबों को नया जीवन मिलेगा." विभिन्न कार्य योजनाओं की दी सौगात: बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर में मुख्यमंत्री बघेल ने 2.62 करोड़ की लागत से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित नगर निगम खेल मैदान का लोकार्पण किया. इसके पहले मुख्यमंत्री बघेल ने सिटी कोतवाली भवन के 6वें तल पर निर्मित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Raipur Smart City Limited) के नये कार्यालय भवन का लोकार्पण करने पहुंचे एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए नगर विकास में सक्रिय सहभागिता की अपील की. उन्होंने इस भवन के ऊपरी तल से शहर का नज़ारा देखा. इसके बाद मुख्यमंत्री जे.आर. दानी स्कूल परिसर गए, जहां उन्होंने 8.57 करोड़ रू. की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. राज्य शासन द्वारा प्रदत्त राशि से इस भवन का निर्माण कर कार्य एजेंसी के तौर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सुविधाजनक प्रयोगशाला, कक्षाएं एवं आवश्यक संसाधन सुलभ कराया है.


यह भी पढ़ें:मोहन भागवत ने संघ मुख्यालय में फहराया तिरंगा, मोहन मरकाम ने किया स्वागत


"नई सौगात शहर वासियों के लिए उपयोगी": समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने कहा कि "मुख्यमंत्री बघेल के मार्गदर्शन में शहरी प्रशासन निरंतर तीन वर्षों से स्वच्छता में देश में प्रथम स्थान पर है. अब चिकित्सा, स्वास्थ्य, नागरिक सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन में विभाग अग्रसर होकर समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा में जुटा है." उन्होंने कहा कि "सुविधाओं की नई सौगात शहर के नागरिकों के लिए उपयोगी होगा"

महापौर एजाज़ ढेबर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार: महापौर एजाज़ ढेबर ने रायपुर शहर में सुविधाओं के उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सतत सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि "बूढ़ा तालाब अब नये कलेवर में शहर वासियों के लिए मुख्य आकर्षण है एवं द्वितीय एवं अंतिम चरण के पूरा हो जाने से इस सरोवर से सभी की समीपता और बढ़ेगी." उन्होंने कहा कि "रायपुर नगर निगम (Municipal Corporation Raipur) एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड नागरिकों की सभी बुनियादी जरूरतों को तत्परता से पूरा करने संकल्पित है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details