छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News : राहुल गांधी देश के सबसे बड़े नेता : सीएम भूपेश

सीएम भूपेश बघेल ने मोहन भागवत और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.साथ ही साथ राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा नेता बताकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं.

CM Bhupesh considered Rahul Gandhi biggest leader of the country
सीएम भूपेश ने पीएम मोदी और मोहन भागवत पर साधा निशाना

By

Published : Jun 2, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 4:37 PM IST

रायपुर :सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर विदेश में जाकर देश का अपमान करने वाले मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश ने इस दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर भी निशाना साधा.साथ ही साथ राहुल गांधी को लेकर भी अपनी बात कही. सीएम भूपेश बघेल से जब सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी को लेकर बीजेपी के नेता क्या सोचते हैं तो उन्होंने बड़ी ही शालीनता से इस सवाल का जवाब दिया. सीएम भूपेश के मुताबिक राहुल गांधी आज के समय में देश के सबसे बड़े नेता हैं. ये बात सिर्फ कांग्रेस ही नहीं मानती बल्कि खुद बीजेपी भी मान रही है.

क्या है सीएम भूपेश का बयान : आईए आपको बताते हैं आखिर राहुल गांधी और पीएम मोदी के देश का अपमान करने वाले मामले में सीएम भूपेश बघेल ने क्या कुछ कहा हैमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''राहुल गांधी आज एक सामान्य नागरिक हैं, कांग्रेस के नेता हैं. फिर भारतीय जनता पार्टी को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है. वे खुद ही मानते हैं, कि राहुल गांधी ही देश के सबसे बड़े नेता हैं.इस कारण से पूरे केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, अब मोहन भागवत भी कूद पड़े हैं. मोहन भागवत कहते हैं कि विदेश में जाकर जो देश का अपमान करते हैं. वह देश विरोधी हैं. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत में पैदा होना दुर्भाग्य की बात है. तब मोहन भागवत कुंभकरण की नींद में सोए थे, तब उनको नहीं बताना था. यह भारत और देश का अपमान है. उस समय यदि बोले होते तो बात समझ में आती है. मोहन भागवत आप सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष हैं. आपसे उम्मीद की जाती है कि आप निष्पक्ष रहें. लेकिन आप निष्पक्ष दिखाने का भी प्रयास नहीं कर रहे हैं.''

Chhattisgarh Ramayan Mahotsav: रायगढ़ में ही क्यों हो रहा है राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, जानिए ये है वजह
Chhattisgarh Ramayan Mahotsav: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव शुरू
Ramayan Mahotsav CG : कंबोडिया के कलाकारों ने अहिरावण प्रसंग से जीत लिया लोगों का दिल


मोहन भागवत से सीएम भूपेश का सवाल : सीएम ने इस दौरान विदेश जाकर देश का अपमान करने वाली बात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश ने आरएसएस चीफ पर निशाना साधते हुए विदेश में पीएम मोदी के शब्दों को लेकर अपनी बात रखी.सीएम भूपेश ने मोहन भागवत से पूछा कि जो लोग ये कहते हैं कि विदेश जाकर देश का अपमान करना देशद्रोह है.ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ मोहन भागवत क्यों कुछ नहीं कहते.

Last Updated : Jun 2, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details