रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सीएम ने आदिवासियों के हित में 234 करोड़ 18 लाख रुपए के पूर्व में प्रेषित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है.
सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 44 प्रतिशत हिस्से में वन हैं. 31 फीसदी जनसंख्या आदिवासी हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 38 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी की जाती है.अब तक 115 करोड़ रुपए मूल्य के लघु वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है.