रायपुर:विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों और विशेषकर आदिवासी समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जनजाति बाहुल्य प्रदेश है. जनजातियों की प्राचीन कला और संस्कृति यहां की अनमोल धरोहर है.
उन्होंने कहा कि हम छतीसगढ़ के लोग भाग्यशाली हैं, क्योंकि हमारे प्रदेश में रहने वाले आदिवासियों का गौरवशाली इतिहास है. समृद्ध भाषा और संस्कृति के साथ विश्व में विशिष्ट पहचान भी है. हमें हमेशा इस बात का पर गर्व है कि समाज में राज्य के आदिवासियों को प्राथमिकता दी जाती है. साथ ही यहां के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, हर निर्णय में उनकी भागीदारी है.