रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगस्त में अमेरिका के शिकागो दौरे पर रहेंगे. वहां पर वे एनआरआई छत्तीसगढ़ सम्मेलन में शामिल होंगे. उनका यह दौरा 10 और 11 अगस्त को प्रस्तावित है.
NRI Chhattisgarh सम्मेलन में शामिल होने शिकागो जाएंगे सीएम भूपेश इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ संघ (NACHA) ने मुख्यमंत्री बघेल को निमंत्रण भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. सीएम के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने एसोसिएशन को सहमति पत्र भेजा है.
पढ़ें- रायपुर: अपनी मां की बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए मां काली के दर पहुंचे सीएम भूपेश
बता दें कि उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ संघ (NACHA) एक गैर-लाभकारी छत्तीसगढ़ NRIS संघ है. एसोसिएशन शिकागो में 10 और 11 अगस्त को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन आयोजित करेगा.
इस एसोसिएशन का गठन फरवरी 2017 में हुआ था. इसके बाद 2 साल के अंदर ही 1500 से अधिक छत्तीसगढ़ NRI से इससे जुड़ गए. एसोसिएशन अन्य राज्य आधारित संघों (जैसे गुजरात/ओडिशा/तमिल) के समान है, जो विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय की मदद करने के लिए गठित किया गया है.