छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का आज CM बघेल करेंगे अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य से निर्मित प्रतिमा का अनावरण करेंगे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ठाकुर रामचंद्र जी स्वामी जैतू साव मठ ने कार्यक्रम का आयोजन किया है.

By

Published : Jan 30, 2021, 4:32 AM IST

cm-bhupesh-baghel-will-unveil-statue-of-father-of-nation-mahatma-gandhi-today-in-raipur
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का आज सीएम बघेल करेंगे अनावरण

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य से निर्मित प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 4 बजे प्रतिमा का अनावरण करेंगे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ठाकुर रामचंद्र जी स्वामी जैतू साव मठ ने सार्वजनिक न्यास से कार्यक्रम का आयोजन किया है. पुरानी बस्ती स्थित गांधी भवन जैतू साव मठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पढ़ें: सेंट्रल-स्टेट फोर्स में बेहतर को-ऑर्डिनेशन, मिलकर कर रहे हैं ऑपरेशन: सीएम

1945 में गांधी भवन का निर्माण
दिवंगत महंत लक्ष्मीनारायण दास के इस मठ के महंत पद पर आसीन होने के बाद यह मठ स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख केंद्र बिंदु था. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 24 फरवरी 1933 को गांधी का आगमन इस मठ पर हुआ था. उसकी याद में दिवंगत महंत लक्ष्मी नारायण दास ने यहां 1945 में गांधी भवन का निर्माण कराया था. जिसका न्यास समिति ने 2019 में पुनरुद्धार कराकर आम जनता की सुविधा के लिए समर्पित किया.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ मॉडल अपना ले केंद्र सरकार, कोई किसान नहीं करेगा आंदोलन: CM बघेल

प्रतिमा का निर्माण पद्मश्री नेल्सन ने किया
महात्मा गांधी की इस भव्य प्रतिमा का निर्माण पद्मश्री नेल्सन ने किया गया है. यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से होगा. इस अवसर पर रायपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से संबंधित फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया है. फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details