रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं. बघेल कांग्रेस के आला कमान से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे लोकसभा चुनाव में मिली हार के बारे में चर्चा कर सकते हैं.
दिल्ली गए सीएम बघेल, नए PCC चीफ के नाम पर लग सकती है मुहर - दिल्ली दौरा
मख्यमंत्री बघेल आज कांग्रेस के आला अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं.
कांग्रेस के आला अधिकारियों के साथ बैठक
इस दौरान बघेल लोकसभा चुनाव के विषय में चर्चा कर सकते हैं. साथ ही नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर भी सहमति बन सकती है. बता दें इससे पहले सीएम बघेल ने सीतापुर विधायक अमरजीत भगत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात कही थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भगत को नया पीसीसी चीफ बनाया जा सकता है. फिलहाल अभी सीएम ही ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
पहले रद्द किया था दौरा
सीएम छत्तीसगढ़ सदन पहुचंगे. रात में वे यहीं आराम करेंगे. बता दें कि इससे पहले बघेल 5 जून को दिल्ली जाने वाले थे. लेकिन अचानक उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था.