रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. इसे लेकर बच्चे परेशान हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बच्चों की पाठशाला लगाएंगे और बच्चों से चर्चा करंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विवेकानंद विद्यापीठ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे साथ ही पाठशाला कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
बच्चों के देंगे टिप्स
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी परीक्षा पर चर्चा कर विद्यार्थियों को सफलता के मायने बताने के साथ ही उन्हें तनाव से बचने के लिए कई सुझाव दिए थे. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बच्चों की पाठशाला लगाने जा रहे हैं. सीएम बघेल दोपहर 1:00 बजे पाठशाला कार्यक्रम में शिकत करेंगे. इस दौरान वे बच्चों से परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे साथ ही बच्चों के परीक्षा संबंधित टिप्स भी देंगे.