लखनऊ/रायपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस एक्शन में आ गई है. कांग्रेस की रणनीति को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कहा कि, आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम (कांग्रेस) 40% टिकट (उम्मीदवार) महिलाओं को देंगें. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए और प्रदेश आगे बढ़े.
UP चुनाव में 40% टिकट महिलाओं को देने के फैसले का सीएम ने किया स्वागत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के उत्तर प्रदेश के चुनावों में 40% टिकट महिलाओं को देने के फैसले का सीएम भूपेश बघेल ने स्वागत किया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने स्वागत किया है. सीएम बघेल ने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से 40% टिकट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्णय ऐतिहासिक है. यह राजनीति को नई दिशा, महिलाओं को आत्मबल देगा. अब उत्तर प्रदेश की महिलाएं डरेंगी नहीं, बल्कि मजबूती से कहेंगी, लड़की हूं, लड़ सकती हूं. सीएम ने प्रियंका गांधी के फैसले का स्वागत किया है