छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Adani Row पीएम मोदी ने अपने मित्र को समृद्ध बनाने का किया काम: भूपेश बघेल - भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए मैनपाट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि "संसद में पीएम मोदी ने सारी बातें कर दीं. लेकिन जो लोग सुनना चाह रहे थे. उन्होंने वह बात नहीं की. देश अडानी के बारे में सुनना चाह रहा था. लेकिन उन्होंने इस मामले में एक शब्द भी नहीं कहा."

Bhupesh Baghel targets PM Modi
भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

By

Published : Feb 10, 2023, 9:04 PM IST

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

रायपुर:भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए मैनपाट जाने से पहले रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में सीना ठोककर बात की, मुझे तो यह अच्छा लग रहा था कि उनमें 70 प्लस होने के बाद भी दमखम बाकी है. लेकिन देश जो सुनना चाह रहा है. पीएम ने वो बात की ही नहीं. एलआईसी में पैसे डूब रहे हैं. एसबीआई के पैसे फंसे हुए हैं. इसके बारे में प्रधानमंत्री ने एक भी शब्द क्यों नहीं कहा. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में आखिर अडानी दूसरे नंबर से खिसक कर 23वें नंबर पर कैसे पहुंच गए. वहीं वो 609वें नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे पहुंच गए थे."

"पीएम ने अपने मित्र को समृद्ध बनाने का काम किया":सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी आरोप लगाया कि उन्होंने अपने मित्र को समृद्ध बनाने का काम किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अडानी को समृद्ध बनाने के लिए देश में आईटी और सीबीआई का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है. जिन जगहों पर ईडी और आईटी ने रेड की. वहां की संपत्तियों को अडानी ने खरीद लिया."

"राजभवन भाजपा के हाथों में खेल रहा है":आरक्षण के मुद्दे पर राजभवन को नोटिस मामले में सीएम ने कहा कि "राज्यपाल जी का मैं व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करता हूं. लेकिन आरक्षण राज्य के लोगों के हित का मुद्दा है. खास तौर पर नौजवानों के हित की बात है. आरक्षण का लाभ युवा वर्ग को मिलेगा." सीएम ने राजभवन पर सवाल उठाते हुए कहा कि "राजभवन भाजपा के हाथों में खेल रहा है. जो बेहद ही दुर्भाग्यजनक बात है. यदि कोई बिल विधानसभा में पारित हो चुका है. तो उस पर या तो हस्ताक्षर करें. या फिर उसे लौटा दें. मैंने बार-बार उनसे यही बात कही है. राज्यपाल हमारी संवैधानिक प्रमुख हैं. इसी वजह से उनके निर्णय की उम्मीद की जाती है."

अमति शाह के पर्सनल सेक्रेटरी नियुक्ति पर बोले सीएम:छ्तीसगढ़ के आईएस अधिकारी की नियुक्ति अमति शाह के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में किए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि "ये सवाल तो उन्हीं से पूछा जाना चाहिए. मैं तो बस इतना कहना चाहूंगा कि जिस राज्य में चुनाव है. वहीं से अधिकारियों की नियुक्ति क्यों की जा रही है." राज्य मेंं लगातार भाजपा के केंद्रीय नेताओें के दौरे पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि "ये नेता जाते हैं. फिर दिल्ली में बैठक होती है. यहां के नेताओं की फिर क्लास लगती है."

यह भी पढ़ें: Raipur Celebrity Cricket League: बाॅलीवुड और साउथ के सितारे रायपुर में लगाएंगे चौके छक्के, 18 से CCL

कांकेर हादसे पर सीएम ने संवेदना व्यक्त की:कांकेर में हुए दर्दनाक घटना पर सीएम ने कहा कि " ये बहुत दर्दनाक घटना है. मैं पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दुखद आतमा के शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रशासन की तरफ से जो सहयता राशी है. हम उनको देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details