रायपुर:भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए मैनपाट जाने से पहले रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में सीना ठोककर बात की, मुझे तो यह अच्छा लग रहा था कि उनमें 70 प्लस होने के बाद भी दमखम बाकी है. लेकिन देश जो सुनना चाह रहा है. पीएम ने वो बात की ही नहीं. एलआईसी में पैसे डूब रहे हैं. एसबीआई के पैसे फंसे हुए हैं. इसके बारे में प्रधानमंत्री ने एक भी शब्द क्यों नहीं कहा. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में आखिर अडानी दूसरे नंबर से खिसक कर 23वें नंबर पर कैसे पहुंच गए. वहीं वो 609वें नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे पहुंच गए थे."
"पीएम ने अपने मित्र को समृद्ध बनाने का काम किया":सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी आरोप लगाया कि उन्होंने अपने मित्र को समृद्ध बनाने का काम किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अडानी को समृद्ध बनाने के लिए देश में आईटी और सीबीआई का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है. जिन जगहों पर ईडी और आईटी ने रेड की. वहां की संपत्तियों को अडानी ने खरीद लिया."
"राजभवन भाजपा के हाथों में खेल रहा है":आरक्षण के मुद्दे पर राजभवन को नोटिस मामले में सीएम ने कहा कि "राज्यपाल जी का मैं व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करता हूं. लेकिन आरक्षण राज्य के लोगों के हित का मुद्दा है. खास तौर पर नौजवानों के हित की बात है. आरक्षण का लाभ युवा वर्ग को मिलेगा." सीएम ने राजभवन पर सवाल उठाते हुए कहा कि "राजभवन भाजपा के हाथों में खेल रहा है. जो बेहद ही दुर्भाग्यजनक बात है. यदि कोई बिल विधानसभा में पारित हो चुका है. तो उस पर या तो हस्ताक्षर करें. या फिर उसे लौटा दें. मैंने बार-बार उनसे यही बात कही है. राज्यपाल हमारी संवैधानिक प्रमुख हैं. इसी वजह से उनके निर्णय की उम्मीद की जाती है."