छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुझे पूरा विश्वास, राज्यपाल आरक्षण बिल पर बिना विलंब किए कर देंगी हस्ताक्षर: भूपेश बघेल - आरएसएस सिया राम के भक्त नहीं

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर में आयोजित सभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ भी कर लें उनके हाथ भानुप्रतापपुर उपचुनाव नहीं आने वाला है. आरक्षण पर सीएम बघेल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राज्यपाल आरक्षण बिल पर बिना विलंब किए हस्ताक्षर कर देंगी.

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 3, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 3:47 PM IST

रायपुर:भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर में आयोजित सभा में शामिल होने रायपुर से भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुए. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "आज शाम 3 बजे तक चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. उसके बाद चुनावी शोर बंद हो जाएगा. डोर टू डोर कैंपेन होगा. कांग्रेस का आज दो जगह कार्यक्रम है, जहां चुनावी सभा को संबोधित करके निकलना पड़ेगा और भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है."

"वह कितना भी कर ले लेकिन ना आदिवासियों उनके साथ जाने वाले हैं ना किसान जाने वाले हैं. ना युवा उनके साथ जाने वाले और ना ही महिलाएं उनके साथ जाने वाले हैं." -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आरक्षण बिल पर सीएम बघेल का बयान:आरक्षण बिल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि " राज्यपाल ने जब बात कही थी. आप अध्यादेश ले आए. यह विशेष सत्र बुला ले. आदिवासी समाज ने कहा था अध्यादेश लाने के बजाय विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर चर्चा होनी चाहिए और उनके भावनाओं के अनुरूप हम विशेष सत्र बुलाए. आरक्षण पर चर्चा हुई. शुक्रवार 11:00 बजे से लेकर रात में 8:00 बजे तक लगातार चर्चा हुई. जबकि लंच ब्रेक भी नहीं किया गया और सारे वर्ग के जो प्रावधान है. उनमें अनुसूचित जाति के लिए, अनुसूचित जनजाति के लिए, पिछड़ा वर्ग के लिए सारे प्रावधान किए गए हैं. अब राज्यपाल से अपेक्षा है कि सार्वजनिक रूप से जो भावनाएं व्यक्त की है और मुझे पूरा विश्वास है कि राज्यपाल जी उसमें विलम्ब नहीं करेंगे और हस्ताक्षर कर देंगे और कल हमने प्रस्ताव पास कर दिया."

आरक्षण और बीजेपी पर सीएम बघेल का बयान

विपक्ष लगाता रहा है आरोप: सीएम ने कहा कि विपक्ष कल भी आरोप लगा रहे थे और आज भी आरोप लगा रहे हैं वह कह रहे हैं भानुप्रतापपुर उपचुनाव के कारण यह विधेयक पास किया गया है. अभी नारायण चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "देखिए यह एक मानसिक दिवालियापन है. एक उपचुनाव से क्या फर्क पड़ेगा. यह पूरे प्रदेश के जनता का मामला है. चुनाव तो होते रहेंगे यह तो उपचुनाव है. आम चुनाव भी होंगे लेकिन यह जो काम कल हुआ है वह मील का पत्थर है जो इस प्रकार से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा. उसका यह रोड मैप है कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. तभी छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा तो उस भावना के अनुरूप काम हुआ है. इस चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए. वह वास्तविक में हार रहे हैं तो अपने आकाओं को बता सके कि हम लोगों ने इस कारण से हारे हैं तो हारने का बहाना ढूंढ रहे हैं वह लोग वैसे भी हार रहे हैं."

यह भी पढ़ें:आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर कराने रात को ही राजभवन पहुंचे मंत्री, राज्यपाल ने कहा- प्रक्रिया के तहत होगी कार्यवाही

छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा के विशेष सत्र में पास होने के बाद सरकार के मंत्री बिल लेकर रात को ही राजभवन पहुंच गए और बिल राज्यपाल को सौंपा. हालांकि रात ज्यादा होने की वजह से राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किया. उन्होंने कहा कि "विधेयक के संबंध में प्रक्रिया में लेते हुए नियमानुसार जल्द कार्यवाही होगी. "

आरएसएस सिया राम के भक्त नहीं: वहीं, राहुल गांधी के जय श्रीराम और सियाराम वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा राहुल गांधी ने ठीक कहा है. आरएसएस और भाजपा की मानसिकता महिला विरोध तो है ही. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का नारा है जय श्री राम. वह लोग जय सियाराम नहीं बोलते क्योंकि वह सीता माता की पूजा नहीं करते. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा वैसे भी महिला विरोधी तो है ही वैसे उनके संगठन में कौन सी महिला है आरएसएस में कोई महिला है क्या, आरएसएस में तो महिला है नहीं. इसीलिए इनके संघ संचालक महिला नहीं बनते, कार्यवाहक नहीं बनते, तो महिला विरोधी इनकी मानसिकता तो है ही. तो वह उनके नारे में भी परिलक्षित होता है और हम लोग तो शुरू से ही राम जय सियाराम बोलते रहते हैं तो ठीक ही कहा है राहुल गांधी ने.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि" रविवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक है. उसने मुझे भी बुलाया गया है तो आज शाम को ही मैं जाऊंगा क्योंकि कल सुबह 10 बजे से बैठक है."

Last Updated : Dec 3, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details