रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत तेज हो गई है. सीएम बघेल ने बुलडोजर पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके दिल दिमाग में केवल हिंसा और घृणा है. बुलडोजर रौंदने, दहशत फैलाने का प्रतीक है. ये लोग उसी प्रवृत्ति के लोग हैं. इनकी मानसिकता और सोच वही है. कांग्रेस कभी रौंदने की बात नहीं करती. कांग्रेस दिलों को जोड़ने की बात करती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान दूधाधारी मठ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिया.
इस बीच प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को केवल खनिज या नक्सलवाद के लिए नहीं जाना जाना चाहिए. हर युग और हर काल में छत्तीसगढ़ का महत्व है. त्रेतायुग में भगवान राम यहां लंबा समय गुजारे. द्वापर में भगवान कृष्ण और अर्जुन यहां आए थे. बौद्ध काल में कहें तो सिरपुर में सबसे बड़ा बौद्ध विहार है. आजादी की लड़ाई में कहेंगे तो 1857 के पहले ही चाहे गुंडाधुर कहें, या राजा गैंदसिह की बात कहें, चाहे शहीद वीर नारायण सिंह की बात करें, सब काल में छत्तीसगढ़ का योगदान है.