रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों, जिलाधीशों और सरपंचों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों से सेंटरों की व्यवस्था के बारे में पूछा और सुझाव मांगे. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किसी प्रकार की कमी न हो.
बता दें प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेॆटाइन रखने के लिए आदेश जारी किया है, जिसके तहत प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर क्वॉरेंटान सेंटर बनाए हैं.जहां ठहरने वाले लोगों के लिए भोजन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की पूर्ति प्रशासन की ओर से किया जाना है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलो के कई सेंटरों से बदइंतजामी की खबरें सामने आ रही है. कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भोजन समय पर और पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने जैसी शिकायतें आम बात हो गयी है, जिसके चलते लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है.
पढ़ें:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कर रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की मॉनिटरिंग