रायपुरः रायपुर स्थित सीएम निवास से CM भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कवर्धा के हालातों का जायजा लिया. CM भूपेश ने सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये SP और कलेक्टर से बात की और स्थिति नियंत्रित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
3 अक्टूबर को कवर्धा (Kawardha) में हुए विवाद के बाद शहर में लोगों को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. प्रशासन ने हालात को देखते हुए 3 अक्टूबर को धारा 144 तो लागू दी थी. बावजूद इसके उपद्रवियों ने उसी दिन रात को कुछ मौहल्लों को टारगेट कर नारेबाजी और पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब तक दो बार शांति समिति की बैठक भी बुलाई जा चुकी है. जिसमें 8 अक्टूबर को शहर में घूमकर शांति संदेश फैलाने पर एकराय बनी है. आज ये समिति शहर में घूम-घूमकर शांति संदेश देगी. इसी के साथ सीएम भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए हालांतों की समीक्षा करेंगे.