रायपुर :छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है, जिस पर दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि, 'अपराधों के खिलाफ पुलिस ने अच्छा काम किया है और अपराधियों को पकड़ा जा रहा है'.
सीएम ने कहा कि, 'हत्या, अपहरण और गैंगरेप जैसी वारदातों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'पुलिस विभाग ने मुस्तैदी से काम किया है और अपराधियों को पकड़ रहा है'.