छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम मंडल और आयोग में नियुक्ति की तीसरी सूची जल्द होगी जारी- सीएम - nigam

सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग दौरे से पहले पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने निगम मंडल आयोग की तीसरी सूची के बारे में बताया. साथ ही कृषि कानून को लेकर सीएम ने कहा कि आने वाले समय में इस कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन होगा.

cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 2, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 6:21 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दुर्ग दौरे पर रहे. दुर्ग-भिलाई जाने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में निगम मंडल आयोग को लेकर रखी बैठक पर कहा कि इस बैठक में संगठन पर चर्चा हुई. आने वाले दिनों में जल्द ही निगम मंडल के लिए बैठक होगी. जिसके बाद लिस्ट फाइनल करके आलाकमान को अंतिम सहमति के लिए भेजी जाएगी.

निगम मंडल और आयोग में नियुक्ति को लेकर बोले सीएम
इस दौरान उन्होंने दिल्ली में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर कहा कि दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात के लिए समय लिया गया है और उनसे गुरुवार को मुलाकात की जाएगी. वहीं कृषि कानून के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा यह एक ऐसा कानून है जिसकी मांग किसी ने भी नहीं की. इसे पीछे के दरवाजे से थोप दिया गया है. कृषि राज्य का विषय है.
कृषि कानून को लेकर बोले बघेल

पढ़ें- 24 घंटे में खबर का असर, आदिवासी बेटियों को डॉक्टर बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

राष्ट्रव्यापी होगा कृषि आंदोलन- सीएम

आगे सीएम ने कहा कि इसका विरोध सभी जगह हो रहा है. अभी तो पंजाब, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र के किसान आए हैं. धीरे-धीरे यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी होगा. यह कानून व्यापारियों के लिए है, इसलिए किसान इसका विरोध कर रहें हैं बावजूद इसके केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. सीएम ने साफतौर पर कहा कि ये कानून किसानों के लिए नहीं हैं. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details