रायपुर:भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana 2021) के तहत खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किस्त किसानों को प्रदान की. साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों और गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को भुगतान किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान एक समय ऐसा आया जब सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को धन्यवाद कहा.
दरअसल राजीव गांधी की जयंती पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें सीएम ने अपने संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को थैंक्यू कहा. सीएम छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोरोना से बचने के लिए किए गए कार्यों और व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया.
स्वास्थ्य मंत्री जी का विषेश रूप से धन्यवाद: सीएम
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान अपने मंत्रिमंडल के साथियों का धन्यवाद किया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को विषेश रूप से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 'स्वास्थ्य मंत्री जी को विषेश रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं, कि इस कोविड के संकट में मिलकर अपने प्रयासों से हमने स्थिति सुधारी है.'
पहली किस्त: 22 लाख किसानों को भेजे गए 1500 करोड़, गोबर खरीदी के 7.17 करोड़ ट्रांसफर