छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'दो जूनियर्स के लिए सुशील मोदी को हटाया, पश्चिम बंगाल चुनाव तक टिकेगी NDA सरकार'

नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही सुशील मोदी को कैबिनेट में जगह नहीं दिए जाने को लेकर नीतीश कुमार पर तंज भी कसा है.

cm bhupesh baghel says nda goverment in bihar will remain till west bengal election
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Nov 16, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 10:46 PM IST

रायपुर: नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है. बिहार में दो डिप्टी सीएम को उन्होंने पार्टी का अंदरूनी मामला तो बताया, लेकिन सुशील मोदी को कैबिनेट में शामिल न किए जाने पर भी तंज कसा है. बघेल ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार सिर्फ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तक टिकेगी.

सीएम भूपेश का बिहार सरकार पर तंज

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सुशील मोदी जैसे अनुभवी नेता को कैबिनेट में भी जगह नहीं मिली, वहीं दो जूनियर्स को मौका मिला है आखिर इसका राज क्या है. बघेल ने कहा कि जब वे बिहार गए थे तो यही चर्चा थी कि बिहार में एनडीए सरकार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तक टिकेगी, उसके बाद बहुत कुछ बदलेगा.

पढ़ें-नीतीश 7.0 : जानिए उनकी पूरी पृष्ठभूमि

सातवीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

6 बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शाम 4.30 बजे सीएम नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही नीतीश कुमार सबसे ज्यादा बार सीएम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

  • नीतीश कुमार 3 मार्च 2000 को 29वें सीएम बने.
  • नवंबर 2005 31वें, नवंबर 2010 में 32वें सीएम बने.
  • फरवरी 2015 में 34वें, नवंबर 2015 में 35वें सीएम बने.
  • जुलाई 2017 में 36वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं.

पढे़ं-नीतीश की ताजपोशी LIVE : पटना पहुंचे शाह, राजद का बहिष्कार

10 नवंबर को आया था रिजल्ट

10 नवंबर को हुई मतगणना के बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम सामने आए. इसके तहत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 125 सीटें हासिल हुईं. इनमें से 74 सीटें भाजपा के खाते में गईं. नीतीश के खिलाफ तेजस्वी की अगुवाई में लड़ रही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन को 110 सीटों पर कामयाबी मिली. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की अन्य सीटें अन्य लोगों के खाते में गईं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details