छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और महामना को किया नमन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उन्हें नमन किया है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 25, 2020, 3:34 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है. सीएम बघेल ने कहा है कि 'अटल जी का व्यक्तित्व बहुआयामी था, वे कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि भी थे. अटल जी अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए जाने जाते हैं. वाजपेयी जी अपने गरिमामयी व्यक्तित्व के लिए सदा याद किए जाएंगे'.

मुख्यमंत्री ने महामना मदन मोहन मालवीय को किया नमन

25 दिसंबर को भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की भी जयंती मनाई जाती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को भी याद करते हुए नमन किया है.

पढ़ें-जयंती: अटल के दौर में केंद्र सरकार में छत्तीसगढ़ का जो दबदबा था, वो अब तक नहीं लौटा

सीएम बघेल ने मालवीय के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि मालवीय जी महान शिक्षाविद थे. उन्होंने भारत में शिक्षा के एक बड़े केन्द्र बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की. मालवीय जी ने देश की आजादी के लिए भरसक प्रयास किए और भारत माता की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया. उन्हें सम्मानपूर्वक महामना के नाम से जाना जाता है.सीएम बघेल ने कहा कि मालवीय जी का समर्पण और विचार मूल्य आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details