छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने सिवनी पहुंचे सीएम भूपेश बघेल - जमीन का पट्टा भेंट

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य के सानिध्य में ज्ञान यज्ञ का आयोजन में शामिल होने मध्यप्रदेश के सिवनी जिला पहुंचे. उन्होंने 1 रुपए टोकन पर 10 एकड़ जमीन का पट्टा शंकराचार्य महाराज के आश्रम के लिए भेंट किया है.

CM Bhupesh Baghel reached Madhya Pradesh
सिवनी पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Feb 24, 2021, 2:53 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 4:12 AM IST

सिवनी: सिवनी जिले के ग्राम दीघोरी में जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य के सानिध्य में ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है. आयोजन में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल होने दिघोरी पहुंचे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को भी छत्तीसगढ़ मॉडल अपना लेना चाहिए. उन्होंने किसान आंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में ऐसा कहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे भी पहुंचे थे.

सिवनी पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

पुराने दिनों को किया याद

अविभाजित मध्य प्रदेश के पुराने दिनों को याद करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे पहले हम लोग भी मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायक चुने गए थे. यही वजह है कि इस राज्य से उनका गहरा लगाव है. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा ही छत्तीसगढ़ राज्य में रहती है. उनका आशीर्वाद लेने विधानसभा से सीधे यहां आए हैं.

बजट सत्र: DMF के सवाल पर सीएम का जवाब

मवेशियों की रक्षा में हम अव्वल

छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मवेशियो के संरक्षण के लिए प्रत्येक गांव में गोठान बनाए जा रहे हैं. साथ ही गोबर की खरीदी की जा रही है. ताकि मवेशियों की रक्षा की जा सके. रविंद्र चौबे ने कहा कि सबसे ज्यादा धान की खरीदी और सबसे ज्यादा कीमत पर खरीदी छत्तीसगढ़ में हो रही है. इसके साथ ही रविंद्र चौबे ने अपने प्रदेश के लिए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद भी लिया.

10 एकड़ जमीन का पट्टा भेंट

भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री पहुंचे थे. उन्होंने 1 रुपए टोकन पर 10 एकड़ जमीन का पट्टा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के आश्रम के लिए भेंट किया है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 4:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details