छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : CM ने किसानों को दिया भरोसा, 2500 रुपए ही मिलेगा धान का समर्थन मूल्य

अभिनंदन समारोह में इनडोर स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में ही खरीदा जाएगा.

cm bhupesh baghel reached indoor stadium at raipur
इनडोर स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Dec 8, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 11:23 PM IST

रायपुर : राजधानी में प्रदेशभर के किसानों ने सीएम भूपेश बघेल के अभिनंदन में विशाल रैली निकाली. इस रैली में प्रदेशभर के सभी किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों के संबोधन कार्यक्रम के दौरान इनडोर स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा और धान की खरीदी 15 फरवरी तक की जाएगी.

अभिनंदन समारोह में इनडोर स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

उन्होंने किसानों को ये भी कहा कि भुगतान करने में भी कोई गड़बड़ी नहीं होगी और किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उस पर किसान ध्यान न दें.

पढ़ें : रायपुर : CM भूपेश के अभिनंदन में निकाली रैली, 6000 किसानों ने लिया भाग

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये एक सामाजिक बुराई है और जब तक समाज के सभी लोग मिलकर इसे दूर करने की कोशिश नहीं करेंगे तब तक ये दूर नहीं होगी. समाज में जागरुकता की कमी है. प्याज को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भारत सरकार प्याज उपलब्ध नहीं करवा पा रही है और जो सरकार प्याज उपलब्ध नहीं करा पा रही वो इकोनॉमिक्स क्या जानेगी.

Last Updated : Dec 8, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details