रायपुर :झीरम नक्सली घटना को आज 7 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कांग्रेसजनों ने एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित कई मंत्री और कांग्रेस के नेता उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने झीरम घाटी नक्सली हमले में जान गंवाने वाले कांग्रेस के नेताओं और शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झीरम घाटी कांड में राजनैतिक नरसंहार किया गया. शहीद आत्माओं को अभी तक न्याय नहीं मिला है. झीरम घाटी कांड के षडयंत्र की सच्चाई को सब जानना चाहते हैं. हमारे सुरक्षाकर्मी और बड़ी संख्या में आम लोग भी शहीद हुए थे. प्रदेश के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में झीरम श्रंद्धाजलि दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर महाविद्यालय का नाम 'बस्तर टाइगर' महेन्द्र कर्मा के नाम पर रखे जाने की भी घोषणा की.