छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झीरम श्रद्धांजलि दिवस : कांग्रेस नेताओं और शहीदों को सीएम बघेल ने किया नमन

झीरम नक्सली हमले को आज 7 साल हो गए हैं. हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं और शहीद जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी है. साथ ही सीएम बघेल ने जगदलपुर महाविद्यालय का नाम 'बस्तर टाइगर' महेन्द्र कर्मा के नाम पर रखे जाने की घोषणा की.

Jhiram Tribute Day
झीरम श्रद्धांजलि दिवस

By

Published : May 25, 2020, 5:29 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:17 AM IST

रायपुर :झीरम नक्सली घटना को आज 7 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कांग्रेसजनों ने एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित कई मंत्री और कांग्रेस के नेता उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने झीरम घाटी नक्सली हमले में जान गंवाने वाले कांग्रेस के नेताओं और शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.

झीरम हमले के शहीदों को सीएम बघेल ने किया नमन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झीरम घाटी कांड में राजनैतिक नरसंहार किया गया. शहीद आत्माओं को अभी तक न्याय नहीं मिला है. झीरम घाटी कांड के षडयंत्र की सच्चाई को सब जानना चाहते हैं. हमारे सुरक्षाकर्मी और बड़ी संख्या में आम लोग भी शहीद हुए थे. प्रदेश के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में झीरम श्रंद्धाजलि दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर महाविद्यालय का नाम 'बस्तर टाइगर' महेन्द्र कर्मा के नाम पर रखे जाने की भी घोषणा की.

पढ़ें-झीरम हमला: अंतहीन दर्द के सात साल, प्रदेश दे रहा शहीदों को श्रद्धांजलि

'NIA की जांच अधूरी है'

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'NIA को बीजपी सरकार ने जो जांच रिपोर्ट सौंपी थी, उस पर NIA ने अपनी जांच पूरी कर ली, लेकिन जो झीरम घाटी कांड में षड्यंत्र हुआ है, उसकी कोई जांच नहीं हुई. NIA ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के भी बयान भी नहीं लिए. फूलोदवी नेताम और झीरम में घटनास्थल पर उपस्थित साथियों के भी बयान NIA ने नहीं लिए. उन्होंने कहा कि NIA की जांच अधूरी है, जो तथ्य है वो सामने आने चाहिए.

Last Updated : May 26, 2020, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details