रायपुर : रविवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने सीएम बघेल से देश में पेट्रोलियम और इस्पात से संबंधित परियोजनाओं के विकास कार्यों पर चर्चा की.
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और लिखा कि, 'देश में पेट्रोलियम और इस्पात के लिए चल रही परियोजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी प्रगति पर चर्चा करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला. छत्तीसगढ़ में जैव ईंधन और सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो गैस) के लिए बड़ी क्षमता है. हमनें जैव ईंधन की क्षमता और उत्पादन बढ़ाने के उपायों के बारे में चर्चा की'.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने सीएम से भिलाई स्टील प्लांट की बेहतरी और प्रतिस्पर्धा में सुधार के बारे में भी चर्चा की. वहीं प्रधान ने सीएम बघेल से वर्तमान और भविष्य में NMDC की परियोजनाओं के लिए भी सहयोग मांगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास के लिए खनन पट्टों का विस्तार भी शामिल है.
CM ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री को मिलने के लिए आभार जताया और कहा कि छत्तीसगढ़ में इतनी क्षमता है की वह राष्ट्र की बॉयोफ्यूल राजधानी बनकर उभर सकता है.
क्या है CBG ?
CBG यानि कंप्रेस्ड बॉयो गैस, जो कि एक तरह का जैव ईंधन है और छत्तीसगढ़ में इसका उपयोग व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. जैव ईंधन ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जिसका देश के कुल ईंधन उपयोग में एक-तिहाई का योगदान है और ग्रामीण परिवारों में इसकी खपत लगभग 90 प्रतिशत है. जैव ईंधन का व्यापक उपयोग खाना बनाने और उष्णता प्राप्त करने में किया जाता है. जैव ईंधन में कृषि अवशेष, लकड़ी, कोयला और सूखे गोबर शामिल हैं.