छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले CM बघेल, रायपुर को एविएशन हब बनाने की अपील

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से रायपुर को एविएशन हब बनाने की मांग की. जिसपर मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले CM बघेल

By

Published : Sep 14, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 6:37 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर रायपुर को ‘एविएशन हब‘ बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि रायपुर भौगोलिक दृष्टि से देश के सभी दिशाओं से जुड़ा हुआ है. वर्तमान में देश के प्रमुख 11 नगरों से रायपुर का सीधा संपर्क है और प्रतिदिन 24 उड़ानें रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होती हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से रायपुर को एविएशन हब घोषित कर इसके लिए आवश्यक बजटीय प्रावधान करने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया
बघेल ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट देश में एक धूरी की तरह है. यह 6 पड़ोसी राज्यों से जुड़ा है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

शुरू होगी बिलासपुर-जगदलपुर की हवाई सेवा
मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर और जगदलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने पर केंद्रीय मंत्री को बताया कि, इस संबंध में कार्य प्रगति पर है और नवंबर-दिसंबर तक जगदलपुर से विमान सेवा शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Sep 14, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details