रायपुर :सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को आदिवासियों में फूट पैदा करने वाला बताया है.सीएम के मुताबिक हम लोगों ने बस्तर की संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया है. वहां के लोगों की आय में कैसे वृद्धि हो उसकी व्यवस्था हम लोगों ने किया है.बस्तर में अमन चैन लौट रहा है. वहां की शांति वापस आ रही है तो भारतीय जनता पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. क्योंकि इनके दामन में भी खून के छीटे हैं.जब तक धरती लाल नहीं हो जाती तब तक इनको चैन नहीं मिलता. जब तक एक भाई दूसरे भाई से लड़ाई ना हो जाए ,तब तक इनको चैन नहीं मिलता. तो वे जानबूझकर उकसाने का काम करते है. मैं बार-बार कहता हूं कि इनके पास कोई नीति नहीं है. कोई कार्यक्रम नहीं है. किसी के लिए यह केवल एक दूसरे को लड़ाकर कर ही अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं.''
द केरला स्टोरी पर दिया बयान : सीएम भूपेश बघेल ने द केरला स्टोरी फिल्म पर बयान दिया कि''कश्मीर फाइल देखे जाने का अनुभव बहुत खराब रहा. मैं पत्रकारों के साथ गया था. साथ में पार्टी के पदाधिकारी बैठे. भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं आए थे. अभी इसलिए मैंने कहा है कि द केरला स्टोरी रमन सिंह जी और उनके पूरे परिवार को जरूर दिखाएं. इस फिल्म को पहले अपने घर वालों को तो दिखा लें सरोज जी फिर हमें बुलाएं.''