रायपुर: छत्तीसगढ़ में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने इसके मद्देनजर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है.
UP विधानसभा चुनाव: सीनियर पर्यवेक्षक बनाए गए CM भूपेश बघेल - सीएम भूपेश का ट्वीट
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक के नामों पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
छत्तीसगढ़ नहीं बनेगा पंजाब, दोनों राज्यों में है सिर्फ अंकों की समानता : सीएम
वहीं, दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों (Chhattisgarh Congress MLAs) के जुटने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Congress MLA Brihaspat Singh) ने दावा किया कि आज शाम तक दिल्ली में 35 विधायक जुट जाएंगे. जबकि रविवार को और विधायक आएंगे, हम राज्य प्रभारी पीएल पूनिया (State in-charge PL Poonia) और पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में नेतृत्व बदलाव को लेकर कोई बातचीत नहीं होनी है.