रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को रायपुर से दिल्ली रवाना हुए, यहां वो चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने शाहीन बाग को चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर कहा कि 'महिलाएं वहां डटी हुई हैं. महिलाएं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रही है'.
शाहीन बाग का आंदोलन 30 जनवरी 1948 की याद दिलाता है : भूपेश बघेल - दिल्ला चुनावी मुद्दा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के लिए रवाना हो गए है. उन्होंने शाहीन बाग पर हो रहे आंदोलन को लेकर कहा है कि महिलाएं वहां शांतिपूर्ण रुप से आंदोलन कर रही है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'ये देश महापुरुषों का है बापू का है गुरू घासीदास, विवेकानंद और गुरुनानक देव का है, जहां सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने की परंपरा रही है. शाहीन बाग पर 30 जनवरी को चलने वाली गोली 30 जनवरी 1948 की याद दिलाती है, जो भी शांति के रास्ते पर चलेगा उसे मिटा दिया जाएगा उस पर गोली चलेगी'.
दिल्ली के शाहीन बाग में लंबे समय से CAA और NRC को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. दिल्ली में लंबे वक्त से शाहीन बाग एक चुनावी मुद्दा बन हुआ है.