छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम ने जलाशयों से गांवों के निस्तारी तालाबों के लिए पानी छोड़ने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी से तालाबों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए और तालाबों को भरने के लिए जलाशयों से पानी छोड़ने की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है.

CM instructed to release water from reservoirs
भूपेश बघेल मुख्यमंत्री

By

Published : Apr 15, 2020, 10:01 PM IST

रायपुर:प्रदेश में बढ़ती गर्मी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए तालाबों को भरने के लिए जलाशयों से पानी छोड़ने की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है.

सीएम ने इसके लिए जल संसाधन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. कई ग्रामीण क्षेत्रों में निस्तार के लिए तालाबों में पानी की कमी हो रही है. हर साल भी ग्रामीण क्षेत्र में निस्तारी की समस्या को दूर करने के लिए जलाशयों से तालाबों में पानी छोड़ने की प्रक्रिया की जाए.

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है कि जलप्रदाय के दौरान पानी का व्यर्थ अपव्यय न हो. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिग सहित सभी सावधानियों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए निस्तारी तालाबों को भरने के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details