रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शीतलहर से बचाव के लिए कलेक्टर्स और नगरीय निकायों को ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे की प्रदेश के लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
रायपुर : CM ने कलेक्टर्स को दिए ठंड से बचाव की व्यवस्था करने के निर्देश - Cold prevention system
सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर और नगरीय निकायों को ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
ख्यमंत्री भूपेश बघेल
प्रदेश में शीत लहर चलने लगी है, पारा दिन पर दिन गिरता जा रहा है. कड़ाके की ठंड से लोग परेशान होने लगे हैं. ऐसे में प्रदेश के मुखिया ने ठंड से बचाव के लिए सभी जिला कलेक्टरों और नगरीय निकायों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने सभी जरूरी जगहों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने रैन बसेरा और नाइट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर और अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.