रायपुर: छत्तीसगढ़ से होकर अपने राज्यों को लौट रहे मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजन और पानी की व्यवस्था के साथ ही उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं.
पढ़ें:ETV भारत की खबर का असर: सीएम बघेल ने UP में छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद की
दूसरे राज्यों से लौट रहे मजदूरों की मदद के लिए सीएम ने दिए निर्देश - रायपुर कलेक्टर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले श्रमिकों के लिए भोजन-पानी सहित राज्य की सीमा तक छोड़ने की व्यवस्था कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं.
भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से होकर अन्य राज्यों में जाने वाले श्रमिकों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर फौरन ही पहल करते हुए रायपुर जिला कलेक्टर ने श्रमिकों के लिए भोजन-पानी सहित आवश्यक व्यवस्था शुरू कर दी गई है.